बहादुर महेश बाथम का निगमायुक्त ने किया सम्मान
May 21, 2020

ग्वालियर।
ग्वालियर के रोशनी घर रोड पर हुए भीषण अग्निकांड में जलती आग के बीच घर में घुसकर लोगों की मदद करने वाला महेश बाथम अब शहर का हीरो बन गया विभिन्न सामाजिक संस्थाओं प्रशासन और अधिकारियों द्वारा उसका सम्मान किया जा रहा है इस बीच गुरुवार को नगर निगम अधिकारियों ने भी उसे सम्मानित कर नगर निगम की ओर से फायर ब्रिगेड में आउट सोर्स के जरिए नौकरी पर रखने का ऑफर भी दिया यहां बता दें की इस अग्निकांड में सात लोगों की मौत हो गई थी और इतने ही घायल हो गए थे लेकिन जलती हुई आग के बीच महेश बाथम ने घर में प्रवेश कर कुछ लोगों की जान बचाई थी।