बाजार बंद करने पुलिस उतरी सड़कों पर, दिखाए डंडे
May 21, 2020

ग्वालियर। लोकडॉन के बाद आज सुबह से ही बाजार में दुकानेंखुलते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ी और शाम सात बजे से पहले बंद दुकानों के बाद घूमते लोगों पर चालान की कार्यवाही की गई.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5870 के ऊपर पहुंच गई है। यहां इससे 229 लोगों की मौत हो चुकी है और 2734 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं.
लॉक डाउन में कुछ छूट मिल जाने पर लोग वाहन लेकर निकल आए । नया बाजार चौराहे पर बैरिकेड लगा कर रोड बंद दिया गया। यहां से गुजरने वाले लोगों को अन्य रास्ते से जाने को कहा जाता है। इस पर लोग जब पुलिसकर्मी से बहस करते हैं तो मजबूरन पुलिस को डंडा भी दिखाना पड़ता है। ग्वालियर में शाम सात बजे से पहले पुलिस आई सड़कों पर, बाजार कराए बंद