Now Reading
तेंदुपत्ता नहीं खरीदने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क बोरियां रखकर लगाया जाम

तेंदुपत्ता नहीं खरीदने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क बोरियां रखकर लगाया जाम

डिंडोरी के ग्राम बिजौरी के लगभग 100 से अधिक संख्या में ग्रामीणों द्वारा डिंडोरी अमरकंटक राजमार्ग को तेंदूपत्ता की बोरियां से जाम कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों के सड़क में बैठ जाने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लग गया। तत्काल मौके पर तहसीलदार बजाग चंद्रशेखर मिश्रा एवं टीआई कोतवाली डिंडोरी ने पहुचकर समझाइश देते हुए चक्काजाम समाप्त कराया ।

प्रशासन द्वारा रोड के जाम को तत्काल खुलवाया गया ताकि आवागमन सुलभ हो सके। तहसीलदार द्वारा ग्रामीण जनों से चर्चा की गई, जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि तेंदूपत्ता ठेकेदार के द्वारा उनका पत्ता नहीं खरीदा जा रहा है, जिससे उनके ऊपर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। इस संबंध में वन विभाग एवं तेंदूपत्ता के फड मुंशी को मौके पर बुलाया गया। तहसीलदार द्वारा आश्वस्त किया गया कि तेंदूपत्ता संग्रहण के समय गुणवत्ता युक्त एवं निर्धारित किए गए मानकों के अनुरूप सूखे पत्ते लिए जाने का प्रावधान मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। तय मानकों के अनुरूप ही खरीदी की जाती है। मौके पर पत्तों का निरीक्षण भी किया गया। फण मुंशी को बुलाकर के मौके पर ही सभी ग्रामीणों के गुणवत्ता युक्त पत्तों की खरीदी हेतु तत्काल निर्देशित किया गया। सभी ग्रामीण समझाइश को मानते हुए पत्तों के साथ निर्धारित तेंदूपत्ता संग्रहण स्थल की ओर जाम हटा कर रवाना हो गए।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top