शराब कारोबारियों ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा से की मुलाकात Lockdown के चलते हो रहे नुकसान के लिए मांगी राहत
May 19, 2020

भोपाल
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के चलते शराब कारोबारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है और अब लॉक डाउन 4 में मिली छूट के बाद शराब कारोबारियों ने व्यापार से पहले आज प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर अपनी परेशानियां उन्हें बताए शराब कारोबारियों का कहना है लंबे समय से जारी लॉक डाउन के कारण उन्हें शराब कारोबार में काफी नुकसान उठाना पड़ा है और अब जिन इलाकों में दुकान खोलने की अनुमति दी गई है वहां भी पूरे समय दुकान न खुल पाने के कारण उन्हें आर्थिक संकट उठाना पड़ेगा इसके लिए सरकार उन्हें थोड़ी राहत दे जिससे वे अपना कारोबार कर सकें। वही मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा द्वारा शराब कारोबारियों की समस्याएं सुनते हुए उन्हें सरकार की ओर से पूरी मदद का आश्वासन दिया गया।