एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव; मां और भाई-भाभी को क्वारैंटाइन किया गया

मुजफ्फरनगर. बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। नवाजुद्दीन की कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने नवाजुद्दीन व उनके परिवार के तीन अन्य सदस्यों को 14 दिनों के लिए होम क्वारैंटाइन कर दिया है।
11 मई को मुंबई से लौटे, खुद प्रशासन को दी थी सूचना
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुजफ्फरनगर के बुढाना कस्बे के रहने वाले हैं। दरअसल, नवाजुद्दीन की मां मेहरुनिसा इन दिनों बीमार हैं। मां अपने गांव आना चाहती थीं। इसलिए नवाजुद्दीन ने महाराष्ट्र सरकार से अनुमति लेने के बाद 11 मई को अपने घर पहुंचे। उनके साथ मां, भाई फैजुद्दीन, भाभी सबा थी साथ आईं। घर पहुंचकर नवाजुद्दीन ने अपने आने की सूचना जिला प्रशासन को दी थी।
सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई पर एहतियात बरतना जरूरी
जिला प्रशासन ने उन्हें और उनके साथ आए परिवार के सदस्यों को उनके घर में ही क्वारैंटाइन कर दिया था। जांच के लिए सैंपल भी लिया था। रिपोर्ट रविवार देर शाम निगेटिव आई है। नवाजुद्दीन के भाई अयाजुद्दीन ने बताया कि 7 दिसंबर को उनकी बहन साइना की कैंसर की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी और ईद का त्यौहार भी आ रहा है। इस कारण नवाजुद्दीन घर पर पहुंचे हैं। एडीएम आलोक कुमार ने बताया कि सभी को होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है।