इलाज के दौरान युवक की मौत पर हंगामा
May 17, 2020

थाटीपुर निजी नर्सिंग होम का मामला
हंगामे के बाद दोनों पक्ष पहुंचे थाने
ग्वालियर।
ग्वालियर के थाटीपुर थाना इलाके के विवेकानंद चौराहे के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया मामला इतना बढ़ा की पुलिस को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा बाद में दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने पर बुलाकर उन्होंने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
बताया गया है कि थाटीपुर चौराहा स्थित आरोग्यधाम मेडिसिटी नर्सिंग होम मैं एक युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान युवक की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई इसके बाद युवक के परिजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर गलत इलाज करने और इलाज के नाम पर रुपए ठगने का आरोप लगाया मामला रविवार सुबह का है जिसके बाद जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को हुई वैसे ही इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के परिजनों को समझा बनाकर थाने पर ले आई साथ ही नर्सिंग होम संचालकों को भी थाने पर बुला लिया गया पुलिस मामले की विवेचना में लगी है।