एमपी में 10 वीं के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन,12 वीं की परीक्षाएं होंगी
May 16, 2020

भोपाल : मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने 10वीं कक्षा के छात्रों को राहत देते हुए जनरल प्रमोशन देने का फैसला किया है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी और कक्षा 10 के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। वहीं उन्होंने 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं के संबंध में बताया कि बचे हुए पेपर 8 जून से 16 जून के बीच होंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी स्कूलों को छात्रों से केवल शिक्षण शुल्क लेने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि 19 मार्च से जब तक लॉकडाउन समाप्त नहीं हो जाता है, तब तक निजी स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा कोई चार्ज पालकों से नहीं वसूल सकेंगे।