Now Reading
10 दिन में 100 करोड़ की शराब पी गए दिल्ली वाले

10 दिन में 100 करोड़ की शराब पी गए दिल्ली वाले

देश की राजधानी दिल्ली में शराब बेचने की छूट दिए जाने के 10 दिन के भीतर ही एमआरपी रेट पर 100 करोड़ से ज्यादा की शराब बेची जाने की जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी में चंद शराब दुकानें ही खुली हुई हैं, इस बीच आबकारी विभाग का कहना है कि ‘विशेष कोरोना शुल्क’ के रुप में लगभग 65 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। वहीं लगभग इतनी ही कमाई आमदनी उत्पाद शुल्क से हुई है।

कोरोना संकट के बीच शराब से कमाई दिल्ली सरकार के खजाने के लिए राहत देने वाली है। बता दें कि 25 मार्च से देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है, इस वजह से उद्योग धंधे पूरी तरह से ठप हो चुके हैं। इससे राज्य सरकारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।देश की राजधानी दिल्ली में शराब बेचने की छूट दिए जाने के 10 दिन के भीतर ही एमआरपी रेट पर 100 करोड़ से ज्यादा की शराब बेची जाने की जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी में चंद शराब दुकानें ही खुली हुई हैं, इस बीच आबकारी विभाग का कहना है कि ‘विशेष कोरोना शुल्क’ के रुप में लगभग 65 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। वहीं लगभग इतनी ही कमाई आमदनी उत्पाद शुल्क से हुई है। कोरोना संकट के बीच शराब से कमाई दिल्ली सरकार के खजाने के लिए राहत देने वाली है। बता दें कि 25 मार्च से देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है, इस वजह से उद्योग धंधे पूरी तरह से ठप हो चुके हैं। इससे राज्य सरकारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली में शराब बिक्री की शुरुआत 4 मई से हुई है। शराब बिक्री के साथ ही दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसदी का अतिरिक्त कोरोना टैक्स लगाया था, बावजूद इसके शराब बिक्री में कमी नहीं आई। फिलहाल राजधानी में 160 दुकानों के जरिये देशी और विदेशी शराब बेची जा रही है।

राज्य में पहले दिन 5.2 करोड़ की शराब बिकी थी, वहीं 9 मई को सबसे ज्यादा 18 करोड़ की शराब बेची गई है

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top