मुंबई, पुणे में 31 मई तक बढ़ा लाक डाउन

देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है। अब प्रदेश की उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए हॉट स्पॉट इलाकों जैसे Mumbai, Pune, Malegaon, Aurangabad और Solapur में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भी उद्धव ठाकरे ने इच्छा जताई थी कि प्रदेश के हॉट स्पॉट इलाकों में अभी लॉकडाउन में छूट नहीं दी जाना चाहिए। इसके बाद गुरुवार को भी प्रदेश के प्रमुख मंत्रियों और अधिकारियों की अहम बैठक हुई थी।
Mumbai, Pune, Malegaon, Aurangabad और Solapur में 31 मई तक लॉकडाउन रहेगा। शेष हिस्से में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक व्यवस्था रहेगी। केंद्र की गाइडलाइन एक दो दिन में आ सकती है। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि देश में लॉकडाउन 4.0 लागू होगा, लेकिन इसका रंग-रूप अलग होगा।