प्रदेश में 4300 के ऊपर हुई मरीजों की संख्या, ग्वालियर में 6मरीज मिले

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4300 से ऊपर पहुंच गई है। यहां अब तक इससे 202 लोगों की मौत हो चुकी है और 2004 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। ग्वालियर में आज आधा दर्जन पॉजिटिव केस मिले है और दो के स भिंड एवम् एक दतिया में मिला है।
। गुना में देर रात बस और ट्रक की टक्कर से 8 मजदूरों की मौत हो गई और 50 से अधिक मजदूर घायल हो गए। झाबुआ में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं सीधी में तीन और खरगोन में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इंदौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 2238 पहुंच गई है। भोपाल में 896, उज्जैन में 274 और जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 153 पहुंच गई है
बुरहानपुर में फिर कोरोना मरीजों का विस्फोट हुआ। 14 मई को 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आई है। जिसके बाद जिले में अब 110 मरीज हो गए हैं। इसमें 9 की मौत हो चुकी है। इन मरीजों के बाद शहर में करीब 80 फीसदी क्षेत्र कंटेंटमेंट एरिया हो जाएगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी विक्रम सिंह वर्मा ने बताया ये 14 मरीज बुरहानपुर में एकसाथ मिले हैं। वहीं ये कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे।
हालांकि इसमें से 14 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। वर्तमान में रास्तीपुरा क्षेत्र हॉट स्पॉट बन गया है। सिवनी जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती एक 54 वर्षीय महिला की मौत हो जाने के मामले में परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप। कुरई के वहीदावाद गांव निवासी महिला शशि मर्सकोले को सोमवार को जिला अस्पताल लाया गया था। हार्ट पेशेंट होने के साथ ही महिला को सांस लेने में तकलीफ होने और बुखार होने पर महिला को कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड में भर्ती किया गया था। 3 दिनों से महिला का इलाज चल रहा था। 11 मई को महिला का सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया था। गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में सैंपल निगेटिव पाया गया है। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है। इस मामले में बेटे सुधीर मर्सकोले का आरोप है कि वार्ड प्रभारी डॉक्टर दीपक अग्निहोत्री द्वारा महिला के इलाज में लापरवाही बरती गई है।