जैन मुनि के स्वागत में उमड़े लोग, अब होगी कार्यवाही

सागर जिले के बंडा में मंगलवार को जैन मुनि प्रमाण सागर महाराज और अन्य मुनि विहार करते हुए पहुंचे थे। उनके दर्शनों के लिए बंडा के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। यह तस्वीरें लॉकडाउन के नियमों का खुला उल्लंघन हैं बल्कि यह भी बता रही हैं कि किस प्रकार से प्रशासन की लापरवाही की वजह से यहां लोगों की जान पर बनी हुई है। उधर इस मामले में एएसपी सागर प्रवीण भूरिया ने कहा कि इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं, अगर शारीरिक दूरी और धारा-144 का पालन नहीं किया गया है तो कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।लॉकडाउन के दौरान जब अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा सभी तरह का आवागमन बंद है, तो प्रशासन ने अनुमति क्यों दी। जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने मुनि श्री के भाग्योदय अस्पताल से विहार करने से पहले समाज के लोगों से लिखवाया था कि इस दौरान शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा, लेकिन बंडा पहुंचने पर भीड़ जुटने से यह स्थिति सामने आई।