मंत्री बनने की हमें चिन्ता नहीं, कांग्रेसी परेशान , ग्वालियर में बोलीं इमारती देवी

ग्वालियर।। मंत्री बनने की हमें चिन्ता नहीं है लेकिन कांग्रेस के नेताओं को ज्यादा चिंता हो रही है। ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में भाग लेने पहुंची पूर्व मंत्री इमारती देवी ने यह बात कही।
इमरती देवी ने कहा कि ‘सिंधिया के सभी समर्थक मंत्री बनेंगें’. उन्होंने ये भी कहा कि ‘अगर कोरोना महामारी का फेर नहीं होता तो सिंधिया जी अब तक केंद्र में मंत्री बन गए होते’. इस दौरान इमरती देवी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनके और सिंधिया जी के मंत्री बनने की चिन्ता बीजेपी से ज्यादा कांग्रेसियों को है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल लालजी टंडन की मुलाकात पर सिंधिया गुट की पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि ‘शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमण्डल का विस्तार तय है लेकिन चूंकि देश में इस समय कोरोना महामारी फैली है और जान है तो जहान है इसलिए पहले इससे निपटने की तैयारियां जरूरी हैं. वैसे अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी राज्यपाल से मुलाकात कर रहे हैं तो मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है’.