प्रदेश में चार हजार से अधिक हुए Corona positive

भोपाल. प्रदेश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4097 पर पहुंच चुकी है। इनमें 226 की मौत हो चुकी है। 1935 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। 2111 एक्टिव मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रदेश में बुधवार को 51 नए मरीज मिले। इनमें सबसे ज्यादा 45 भोपाल से हैं। सागर में 3, सतना में 2 और भिंड में भी 1 पॉजिटिव सामने आया। भोपाल में मरीजों का आंकड़ा 864 से बढ़कर 909 हो गया है। अकेले जहांगीराबाद में 221 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इससे पहले मंगलवार को राज्य में कोरोना के 201 मरीज मिले थे। 6 लोगों की मौत भी हुई। भोपाल में एक मौत और 54 पॉजिटिव मिले। इंदौर में मंगलवार को 91 नए पॉजिटिव सामने आए। यहां अब तक कुल 2107 संक्रमित मरीज हो चुके हैं।
कोरोना से निटपने के लिए एक लाख बेड की तैयारी
इधर, प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर जून-जुलाई में कोरोना के पीक पर होने की स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। इस समय प्रदेश में 35 हजार बेड की व्यवस्था है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाकर इसे एक लाख किए जाने की तैयारी है। कोरोना के ताजा हालातों को देखते हुए अनुमान है कि आने वाले एक माह में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ सकती है, ऐसे में पहले से तैयारी जरूरी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा कि वे इस दिशा में तेजी से काम करें।