रेत का अवैध कारोबार नहीं रुका तो भिंड जिले में पुलिकर्मियों पर गिरी गाज

ग्वालियर।।भिण्ड में चल रहे अवैध उत्खनन को लेकर नवागत डीआईजी और एसपी ने मिलकर अवैध उत्खनन वाले इलाकों में निरीक्षण करने के लिये पहुंचे वहां उत्खनन संबंधित कई अनियमिततायें पाई गयी। अवैध रेत उत्खनन, भण्डारण और परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये कई बार निर्देश दिये जाने के बाद भी थाना प्रभारी उमरी, अमायन और रौन के द्वारा समुचित कार्यवाही नहीं की गयी। इन अनियमितताओं को लेकर थाना प्रभारी अमायन एसआई जितेन्द्र सिंह तोमर, रौन थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा और थाना प्रभारी उमरी महेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस लाईन भिण में अटैच कर दिये हैं।
थाना प्रभारी उदयभान सिंह लाईन अटैच कर विभागीय कार्यवाही
भिण्ड सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी उदयभान सिंह के द्वारा अपराधिक प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ अनर्गल वार्तालाप कर दुराचरण कर अनुशासनहीनता करने के आरोप में भिण्ड पुलिस लाईन अटैच करते हुए विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिये गये हैं।
गोहद थाना प्रभारी अशोक इक्का लाईन अटैच
थाना प्रभारी गोहद अशोक इक्का और हैडकान्स्टेबल कमलकिशोर को प्रशासनिक दृष्टि से भिण्ड स्थित पुलिस लाईन में अटैच किया गया है।