भिण्ड और गोहद में टोटल कर्फ्यू
May 12, 2020

भिण्ड और गोहद में टोटल कर्फ्यू का भिण्ड कलेक्टर ने निकाला आदेश
– ब्यूरो-
भिण्ड जिले में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण से अब प्रशासन में हड़कंप मच गया है । अब प्रशासन इसे सामुदाय में फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाना शुरू कर दिए है जिसके चलते भिण्ड और गोहद में टोटल लॉक डाउन की शुरुआत की है ।
भिण्ड में गुजरात,मुंबई और दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग पलायन करके पहुंचे है । इनके साथ ही एक सप्ताह पहले तक कोरोना मुक्त ग्रीन जोन में शामिल जिले में पहला मरीज मिला था और अब यह संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है । अब इस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाना शुरू कर दिए है । अब भिण्ड और गोहद में टोटल लॉक डाउन कर्फ्यू की शुरुआत की है । लोगों के घर से अनावश्यक बाहर निकलने पर पाबंदी है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के नियम का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर घूम रही है ।
फ़ोटो फाइल