डीजीपी के अधिकारों में कटौती,एसपी को बनाया पावरफुल
May 12, 2020

गृहमंत्री बनने के बाद डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है । विभाग में डीजीपी के अधिकारों में बड़ी कटौती की गई है । थाना प्रभारियों के तबादले और उन्हें हटाने के अधिकार अब डीजीपी की जगह एसपी के पास रहेंगे ।
अप्रैल के पहले सप्ताह में पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश सभी पुलक्स अधीक्षको के नाम जांरी किया था इसमें कहा गया था कि कोरोना की व्यवस्थाओं को देखते हुए अब थाना प्रभारियों को हटाने का काम पुलिज़ अधीक्षक नही करेंगे बल्कि यह काम स्वयं पुलिस महानिदेशक करेंगे ।
इसे भी पढ़े-
इस आदेश के चलते पुलिस कप्तानों के पर कटर दिए गए थे । लेकिन आज पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी कर सभी पुलिस अधीक्षकों को कहा है कि जिले के भीतर थानों में वे अपने हिसाब से पद स्थापना कर सकेंगे । इस बदलाव की सूचना भर अनिवार्यतः पुलिस मुख्यालय को देनी होगी ।