पारिवारिक विवाद में सास की हत्या, पत्नी को भी किया घायल
May 11, 2020

ग्वालियर
डबरा के गीजोरा थाना इलाके में एक हृदय विरादक मामला सामने आया है जहां परिवारिक कलह के चलते युवक ने अपनी पत्नी और सास पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे सास की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल है। आरोपी राजकुमार बाल्मिक निवासी उड़ीना जिला दतिया ने कुल्हाड़ी से पत्नी सहित सास पर हमला किया जिसमे सास केसर वाई की घटनास्थल पर मौत हो गई और पत्नी रानी गंभीर रूप से घायल है जिसे100 डायल की सहायता से सिविल हॉस्पिटल डबरा भेजा गया है जहां डॉक्टरों के द्वारा घायल का प्रथम उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है मामला गिजोरा थाना क्षेत्र के जरगांव का है ।