ऑपरेशन समुद्र सेतु:698 नागरिकों को लेकर आया नौ सेना का जहाज़,गर्भवती महिलाएं भी शामिल

भारतीय नौसेना का पोत INS जलश्व माले, मालदीव से 698 भारतीय नागरिकों को वापस लेकर कोच्ची बंदरगाह पहुंच गया है। भारतीय नौसेना के अनुसार, 698 भारतीय नागरिकों में 19 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। भारत में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद दुनियाभर में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं। नौसेना के पोत से खाड़ी देशों से भारतीयों को निकालने के लिए सात मई से ऑपरेशन समुद्र सेतु शुरू किया गया है।
इसके अलावा विमानों से भी भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि दुनियाभर में फंसे लगभग 15,000 भारतीयों को सात मई के बाद से भारत में वापस लाया जा सकेगा। भारतीय नागरिकों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), यूके, मलेशिया, अमेरिका, फिलीपींस, बांग्लादेश, सिंगापुर, कुवैत, सऊदी अरब, बहरीन और ओमान से पहले सप्ताह में 64 उड़ानों से निकाला जाएगा।