बगावत करने वालों पर डॉ गोविंद सिंह का बड़ा बयान । बोले – लोहा गरम है बस चोट बाकी
May 9, 2020

वरिष्ट कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह का सरकार गिरने वाले पूर्व विधायकों पर हमला।बोले – ईमान बेचने वालों के खिलाफ लोहा गरम बस चोट होना बाकी है । उंन्होने यह भी कहाकि सरकार कांग्रेस नेताओं की जांच करा लें मैं उसका स्वागत करूंगा
ग्वालियर । प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व सहकारिता और सामान्य प्रशासन मन्त्री डॉ गोविंद सिंह ने कमलनाथ सरकार गिराने वाले पार्टी के पूर्व विधायको को सौदेवाज बताते हुए दावा किया कि उप चुनाव में ये सब हारने वाले है और परिणाम आने के बाद एक बार फिर कमलनाथ सरकार बनेगी ।
डॉ सिंह ने एक रीजनल चेनल से बात करते हुए कहाकि मंत्रिमंडल – 2 का गठन दरअसल धोखबाजों को मंत्री बनाने के लिए है लेकिन जिन्होंने कार्यकर्ताओं की कमाई का सौदा किया । जनता को धोखा दिया ऐसे धोखेबाजों को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार बैठी है । मंत्री बनने वाले धोखेवाजो सहित सभी की करारी हार होगी और परिणाम आने के बाद फिर कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी ।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा कमलनाथ सरकार पर तबादलो में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने पर डॉ सिंह ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहाकि वे सरकार के जिम्मेदार ही नही महत्वपूर्ण मंत्री भी है । मुझे इन बात से उनकी बुद्धि पर तरस आता है क्योंकि तबादला सरकार की जमावट के लिए होते है न कि भ्रष्टाचार के लिए । किसी व्यक्ति से कहां वेहतर काम लिया जा सकता है ,यह करने के लिए ही तबादले होते है ।
डॉ सिंह यहीं नहीं रुके । उंन्होने डॉ मिश्रा को परोक्ष रूप से चेतावनी भी दी और कहाकि अगर उन्हें लगता है कि कांग्रेस के किसी नेता ने भ्रष्टाचार किया है तो वे उसकी जांच कराएं हम उनका स्वागत करेंगे ।