चेन्नई, अहमदाबाद, इंदौर और भोपाल से आए लोग निकले कोरोना संक्रमित,कलेक्टर ने की पुष्टि

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में लगा तार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जिले में पांच मरीजों के मिलने से मचा हड़कंप थमा नहीं था कि शनिवार को फिर से जिले में पांच नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तुरंत इस मामले में एक्टिव होते हुए सभी पॉजिटिव मरीजों को jah परिसर स्थित corona वार्ड में भर्ती करते हुए जिन इलाकों से मरीज मिले हैं उन सभी क्षेत्रों की नाकेबंदी करते हुए सभी इलाकों को सील कर दिया है। गौरतलब है कि जिले में corona मरीजों की संख्या दर्जन भर से अधिक हो चुकी है और मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सबसे अधिक चिन्ता की बात ये है कि जो मरीज सामने आ रहे हैं वे देश के दूसरे शहरों से यहां आए हैं शनिवार को जो मरीज मिले हैं उनमें चेन्नई, अहमदाबाद, इंदौर, भोपाल से वापस लौट कर आए लोग हैं। जो मरीज सामने आए हैं उनमें मुबीन निवासी गुडागुड़ी का नाका,मुस्कान, चंदन नगरमिथुन,डीडी नगर ,संजय सिंह, सागर ताल न बीन गुप्ता जीवाजीगंज शामिल हैं।