Now Reading
दो सड़क दुर्घटनाओ में 40 से ज्यादा मजदूर घायल,4 गंभीर

दो सड़क दुर्घटनाओ में 40 से ज्यादा मजदूर घायल,4 गंभीर

शिवपुरी । रोजी रोटी जाने से पलायन कर रहै मजदूरों की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही । कैसे भी अपने गाँव पहुंच जाएं ये सोचकर वे पैदल या किसी भी वाहन में भेड़ बकरियों की तरह भरकर आ रहे है । कल ट्रेन से कटकर मजदूरों की मौत हुई तो यहां हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में चालीस से ज्यादा मजदूर घायल हो गए जिनमे से चार की हालत बहुत गंभीर बताई गई है ।
पहली घटना बीती देर रात झांसी हाइवे पर हुई । यहां महाराष्ट्र से एक वाहन में भरकर मजदूर पहुंचगे और हाइवे चौराहे पर रास्ता पूछने की कोशिश कर रहै ठगे तभी तेज़ गति से आये एक ट्रक ने उस वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मारी । इस दुर्घटना के बाद वहां रोना मच गया । आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और पुलिस भी पहुंच गई । जैसे तैसे सभी घायलों को निकालकर अस्पताल पहुँचाया । चार गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया
घायलों ने बताया कि वे लोग महाराष्ट्र में मजदूरी और धंधा करते है । लॉक डाउन के कारण वहां धंधा बन्द हो गया । भुखमरी से बचने के लिए उन्होंने तीन तीन हजार रुपये देकर इस वाहन वाले को तैयार किया । ये लोग गोरखपुर आदि जिलों में जा रहे थे लेकिन यहां घायल हो गए ।
इसे भी पढ़ें-
दूसरी घटना हुई अमोला थाना इलाके में यहां मजदूर से भरा हुआ ट्रक तड़के एक खड़े ट्रक में घुस गया । ट्रक में 83 मजदूर भूसे की तरह भरे हुए थे । ये सब मुंबई में काम करते थे और गोरखपुर और नेपाल बॉर्डर पर स्थित अपने गांव लौट रहे थे । इनमे से दो दर्जन लोग घायल हो गए ।
फोटो केवल प्रतीकात्मक है file
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top