मौत के बाद पता चला कि वह तीन माह की बच्ची कोरोना ने निगली है
जबलपुर। तीन माह की बच्ची दिनांक 4 मई की शाम छः बजे के लगभग 7 दिन के बुखार एवं तेज़ झटकों एवं बेहोशी के साथ मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग में लाई गई थी ।
जिसकी गहन चिकित्सा आरंभ की गई थी एवं आरंभिक लक्षणों के अनुसार मस्तिष्क ज्वर अथवा वायरल इन्सेफेलाइटिस माना गया था ।
बच्ची वेंटीलेटर पर थी एवं सभी संभव प्रयासों के बावजूद बच्ची का दुःखद निधन 5 मई की सुबह छः बजे हो गया ।
बच्ची के हनुमानताल क्षेत्र से होने एवं , तेज़ी से हालत खराब होने को देखते हुए मृत्यु उपरांत कोविड का सैंपल भेजा गया था ।
आज रात्रि ICMR से प्राप्त रिपोर्ट में बच्ची की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । लक्षणों के आधार पर कोरोना की सम्भावना तथा हॉट स्पॉट क्षेत्र हनुमानताल निवासी होने के कारण चिकित्सकों की टीम एवं मेडिकल प्रशासन द्वारा प्रोटोकोल अनुसार पार्थिव शरीर के सम्बन्ध में सभी औपचारिकतायें एक पॉज़िटिव केस की तरह पूर्ण की गयीं थीं।