Now Reading
आग की लपटों में स्वाहा हुआ गाँव, मवेशी आग में ही भून गईं

आग की लपटों में स्वाहा हुआ गाँव, मवेशी आग में ही भून गईं

एमपी के श्योपुर के हुल्लपुर गाँव मे भीषण आग लगी,
20 से ज्यादा घरो में नुकसान,5 मवेशी जिंदा जले
एम्पी के श्योपुर में हुल्लपुर गाँव मे अचानक भडकी आग ने गांव के 20 घरों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे ग्रामीणों के घर गृहस्थी का लाखो रुपयो का सामान जलकर खाक हो गया वही 5 मवेशी जिंदा जल गए आग की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस और प्रशासन ने 4 दमकल वाहनों की मदद से 2 घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग लगने की वजह साफ नही हो सकी है । प्रशासन ने आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन कार्य शुरू कर दिया है।
-विजयपुर तहसील के हुल्लपुर गाँव मे बुधवार रात एक घर से आग की लपटें उठना शुरू हुई जो कुछ ही देर में 20 घरो तक जा पहुँची आग लगने की सूचना मिलते ही विजयपुर नगर परिषद की फायर बिग्रेड पहुँची साथ ही ग्रामीण भी आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए लेकिन आग बुझने का नाम नही ले रही थी ऊपर से तेज़ आँधी से आग ने विकराल रूप ले लिया मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने विजयपुर नगर परिषद की दमकल गाड़ी और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिशें भी नाकाम हो रही थी तो पड़ोसी जिलों शिवपुरी,मुरैना से भी दमकल वाहन बुलवाए तब जा कर 2 घण्टे बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 20 से ज्यादा ग्रामीणों के कच्चे घर और झोपड़ियां पूरी तरह खाक होगए और 5 मवेशी भी जिंदा जल गए ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top