ग्वालियर शहर में बन्द रहेंगी लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में कल से खुल जाएगी शराब और भांग की दुकानें
May 4, 2020
ग्वालियर शहर में बन्द रहेंगी लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में कल से खुल जाएगी शराब और भांग की दुकानें
– प्रशासनिक संवाददाता-
भोपाल/ग्वालियर । शराब और भांग की दुकानें खोलने को लेकर जांरी सरकारी जद्दोजहद के बीच आज फिर एक एक फिर संशोधित आदेश जांरी हो गया । इसके अनुसार रेड जोन को भी दो भाग में बांट दिया गया । इसके अनुसार ग्वालियर में मुख्यालय यानी शहर में मदिरा और भांग की दुकाने अभी बन्द ही रहेंगी लेकिन ग्रामीण इलाकों की दुकानें कल से खुल जाएंगी ।
गौरतलब है कि लॉक डाउन के चलते शराब और भांग की दुकानें बीते चालीस दिनों से बन्द पड़ी है । इनके चलते एक तो राज्यो की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है क्योंकि आबकारी से आने वाला राजस्व राज्य सरकारों के खजानों का सबसे प्रमुख स्रोत होता है । दूसरे शराब माफ़िया महंगी दरों पर लगातार शराब की बिक्री कर रहा है ।यह लोग तक़ली और जहरीली शराब भी बेच रहे है । देश के अनेक इलाको में ऐसी जहरीली शराब से लोगो के मरने की भी घटनाएं घटित हो चुकीं है । यही बजह है कि एमपी सहित ज्यादातर राज्यो ने केंद्र से शराब की दुकाने खोलने की इजाज़त देने की अपील भी की थी । एमपी सरकार ने पहले एक आदेश जारी कर 4 मई से शराब और भांग दुकान खोलने को कहा था लेकिन कुछ घण्टों बाद ही सरकार ने अपना आदेश बापिस ले लिए और घोषणा की कि ये 17 मई तक बन्द रहेगी लेकिन इसके बाद कल पूरे दिन शराब ठेकेदार और सरकार के बीच बातचीत चलती रही और अंततः एक नया आदेश जारी हुआ जिसमें रेड ज़ोन में शामिल इंदौर,भोपाल,जबलपुर और उज्जैन जिलों में दुकाने नही खुलेंगी । जब कि रेड ज़ोन के ही ग्वालियर सहित अन्य जिलों में मुख्यालय पर प्रतिबंध जांरी रहेगा लेकिन ग्रामीण इलाको में स्थित शराब और भांग की दुकानें कल से खुल जाएगी । इसी प्रकार ऑरेंज ज़ोन में भी दुकान खुल सकेंगी