राशन की दुकानों पर पीओएस मशीन से खाद्यान्न का वितरण नहीं होगा
खाद्यान्न वितरण की शिकायतों के निराकरण हेतु कंट्रोल रूम गठित
ग्वालियर / कोविड-19 के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाकर वितरण किए जाने के आदेश को स्थगित कर दिया गया है। खाद्यान्न वितरण के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई शिकायत या समस्या है तो अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह के मोबाइल नम्बर 9174676271 पर अवगत करा सकते है। कलेक्टर ने उक्त संदर्भ में आदेश प्रसारित किए हैं।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने खाद्यान्न वितरण के संबंध में शिकायतों और समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम का गठन किया है। यह कंट्रोल रूम प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक क्रियाशील रहेगा। प्रात: 8 से दोपहर 2 बजे तक के लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री पंकज करोलिया मोबा. 8109726499 एवं तकनीकी सहायक श्री राहुल श्रीवास मोबा. 9584237814 तथा अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक के लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री महावीर राठौर मोबा. 9907705166 तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री अमित गुप्ता मोबा. 8822739997 को तैनात किया गया है।