रेड जोन में शामिल होते ही शहर में कड़ाई शुरू, जगह जगह लगाए बेरिकेट्स
May 1, 2020

– नगर संवाददाता –
ग्वालियर । आज केंद्र सरकार द्वारा कोरोना की ग्रेडेशन लिस्ट जारी होने और उसमें ग्वालियर जिले को येल्लो ज़ोन से हटाकर रेड ज़ोन में शामिल होने की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन अपनी रणनीति बदलने में लग गया है । शहर में लोगो की आवाजाही रोकने के लिए जगह – जगह चेकिंग शुरू कर दी है।
ग्वालियर अभी येल्लो ज़ोन में शामिल था इसलिये अभी तक नागरिकों को लॉक डाउन के दौरान अनेक सुविधाएं और सहूलियतें मिल रहीं थी।
लेकिन अब जब जिले को रेड ज़ोन में शामिल कर दिया गया है तो लॉक डाउन में ग्वालियर में अब कड़ाई और बढ़ेगी । इसको लेकर नई रणनीति बनाने के लिए कलेक्टर और एसपी सुबह से ही बैठकें कर रहे हैं ।