Now Reading
बेटे ने कोरोना वारियर को हड़काया फिर पूर्व मंत्री ने माफी मंगवाई

बेटे ने कोरोना वारियर को हड़काया फिर पूर्व मंत्री ने माफी मंगवाई

पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है । इस जंग में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का अमला अपनी जान जोखिम में डाल कर लॉक डाउन का पालन कराने में जुटा है । स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कोरोना वारियर का सम्मान करने की अपील कर रहे है लेकिन ग्वालियर में भाजपा नेता और एक पूर्व मंत्री के बेटे को पुलिस ने बगैर मास्क पहने घूट देखा तो रोक लिया तो वे आग बबूला हो गए । हालांकि बाद में पूर्व मंत्री ने मीडिया ले जाकर माफी भी मंगवाई और जुर्माना भी दिया ।
 दरअसल लॉक डाउन के चलते ग्वालियर में अकारण लोगो की आबाजाही पर रोक है और मास्क न लगाने पर सीएम शुवराज सिंह ने पांच सौर रुपये का जुर्माना भी घोषित कर रखा है । हजीरा इलाके में चेकिंग पॉइंट पर तैनात कोरोना वारियर्स ने स्कूटर से बगैर मास्क लगाए आते एक युवक को रोका और जुर्माना भरने को कहा तो वह आग बबूला होने लगा । उंन्होने पुलिस वाले को सबक सिखाने की धमकी भी दी ।
….
हालांकि पुलिस ने उन्हें मास्क दिया और जाने दिया लेकिन पूर्व खाद्यमंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के।बेटे रिपुदम सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस और नेता जी दोनों हरकत में आये । उंन्होने मीडिया को बुलाया और खुद अपने बेटे को साथ लेकर चेकिंग पॉइंट पर पहुंचे । उंन्होने बेटे से माफी भी मंगवाई और चालान भी भरा । उंन्होने कहाकि लगातार बन्द से उनका छोटा पालतू कुत्ता रो रहा था उनका बेटा उसे स्कूटर पर बिठाकर निकल आया । मास्क बार . बार गिर रहा था तो उसने निकालकर रख लिया । लेकिन पुलिस ने अच्छा काम किया । उसके पास पैसे नही थे लिहाजा पता चलने।पर मैं पीठ थपथपाने खुद आया । बेटे ने माफी भी मांगी और जुर्माना भी दिया ।
     इसके बाद पुलिस भी बेकपुट पर आ गयी । उसने विवाद से इनकार किया और कहाकि उनका चालान किया गया । उनके पास पैसे नही थे लिहाजा उन्हें मास्क देकर रवाना कर दिया गया।
गौरतलब है कि प्रद्युम्न सिंह तोमर मप्र की कमलनाथ सरकार में।खाद्य मंत्री थे लेकिन पूर्व केंद्रीय मन्त्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कमलनाथ सरकार गिराने के लिए उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया । अब वे भाजपा में है और उनके जल्द ही शिवराज सरकार में मन्त्री बनाये जाने की संभावना है ।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top