जबलपुर जिले की रहने वाली महिला कटनी मैं मिली कोरोना पॉज़िटिव
कटनी।लॉक डाउन के बाद पिछले एक महीने से ग्रीन जोन मे चल रहे कटनी में कोरोना ने दस्तक दे दिया है । जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील की 40 वर्षीय महिला सीता बाई जिला अस्पताल में 26 अप्रेल को एडमिट किया गया था जिसको खून की कमी और फेंफड़ों में संक्रमण के चलते एडमिट किया गया था लेकिन उसकी हालत को देखते हुए ऐसा लगा कि वह कोरोना पॉजेटिव हो सकती है लिहाजा कोरोना संदिग्ध मानते हुए कोविड – 19 टेस्ट के लिये उसका सेंपल जबलपुर भेजा गया था जिसमें आज आई रिपोर्ट में सीता बाई को कोविड – 19 पॉज़िटिव बताया गया है जिला अस्पताल के सिविल सर्जन एस के शर्मा ने इसकी पुष्टि की है – इसके साथ हीं अस्पताल के पिछले तीन दिन के सी सी टीव्ही फ़ुटेज खंगाला जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि एडमिट होने के बाद सीता बाई किस किस के संपर्क मे आई है हालांकि उसके उपचार मे लगे तमाम डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ़ के साथ जिला अस्प्ताल के उन तमाम स्टाफ़ की भी सूची बनाई जा रही है जिनकी ड्यूटी उसके वार्ड मे लगाई गई थी – जिला अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरा प्रशासन और अस्पताल महकमा हाई एलर्ट में आ गया है ।