एक जिले से दूसरे जिले में जाना है तो ऐसे मिलेगी अनुमति
विभिन्न परिस्थितियों में एक जिले से दूसरे जिले में जाने हेतु अनुमति के लिए संयुक्त कलेक्टर विनोद भार्गव बने प्रभारी अधिकारी
ग्वालियर । नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान विभिन्न परिस्थितियों में जैसे मेडिकल इमरजेंसी अंतिम संस्कार कृषि कार्य एवं अन्य जिलों के कर्मचारियों को ड्यूटी में जाने हेतु अनुमति आदि के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री विनोद भार्गव को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ग्वालियर से अन्य राज्य अथवा जिले में जाने हेतु इस लिंक https://mapit.gov.in/covid-19/applyepass.aspx के माध्यम से आॅन लाईन आवेदन प्राप्त किये जा रहे है। जिनका निराकरण अधोलिखित अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
संपूर्ण व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी श्री विनोद भार्गव 9425116564 संयुक्त कलेक्टर जिला ग्वालियर रहेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने आम नागरिकों से आग्रह किया कि बाहर जाने के लिए अनुमति हेतु बार-बार कलेक्ट्रेट में आकर परेशान ना हो जिनको बहुत आवश्यक है वह ऑनलाइन ऊपर दी गई साइट के माध्यम से आवेदन करें उनको परमिशन प्रदान कर दी जावेगी। श्री भार्गव के सहयोग हेतु अन्य अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है जो इस प्रकार है।
श्री सुधाकर खेड़कर, कार्यपालन यंत्री, जीडीए मोबाइल नंबर 94257 09815 एवं 88399 31 907 प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक एवं श्री सुभाष सक्सैना, कार्यपालनयंत्री जी.डी.ए मो.न. 9425716521 दोपहर 03ः00 बजे से रात्रि 10ः00 तक ।
अतः उपरोक्त अधिकारियों से संबंधित लिंक के माध्यम से आॅन लाईन आवेदन कर निर्धारित समयावधि में ई-पास प्राप्त किया जा सकता है।
कोरोना हेल्प लाईन परमीशन नम्बर 0755-2411180