कोरोना से निपटने वाले काढ़े के पैकट पर शिवराज के फोटो पर विवाद
April 28, 2020
– नगर संवाददाता –
ग्वालियर । दुनिया देश और प्रदेश कोरोना संकट से जूझ रहा है। हालाँकि अभी तक वैज्ञानिक इसकी कोई कारगर दवा ढूंढ़ने का दावा नहीं कर सकें है लेकिन मध्यप्रदेश सरकार कुछ आयुर्वेदिक सामग्री के पैकेट निशुल्क घर घर बाँट रही है। दावा किया जा रहे है कि इस आयुर्वेदिक सामग्री का काढ़ा बनाकर पीने से लोगोनो में रोग प्रतिरोधी क्षमता विकसित होगी जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होगा। हालाँकि इस काढ़े को लेकर कोई विवाद नहीं है लेकिन उनके पैकेट पर लगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के फोटो का मामला सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है।
लोगोने का कहना है कि महामारी के दौर में भी नेताओं की प्रचार की भूख नहीं मिटती .
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राकेश अचल ने अपनी फेसबुक बॉल पर इस पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा है –
1 hr · · मै मामा का ऑंधरा भक्त हूँ, वे वैद्य सुषेन के खानदान से हैं ।त्रिकुट चूर्ण का काढा पीकर अच्छे से अच्छे खां उनके भक्त बन जाएंगे।कोरोना तो पास आने से रहा। ये चूर्ण घर-घर निःशुल्क वितरित किया जा रहा है ।हमारी सोसायटी में भी आया हैं 😂 प्रचार का कोई अवसर चूकना नहीं मामा…
