कलेक्टर ने जन प्रतिनिधियों से की अपील-किसी भी बाहरी के आने की सूचना दें
April 27, 2020

– प्रशासनिक संवाददाता-
ग्वालियर । ग्वालियर में बीते पांच दिनों से कोविद संक्रमण का कोई नया मरीज नहीं आया है। लेकिन अंत में आये दोनों मरीजों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। यह दोनों ही मरीज बाहर से आये थे। एक ड्रायवर है जो हरयाणा पानीपत से आया था और दूसरा दिल्ली से। अब प्रशासन की कोशिश है कि किसी भी हालत में व्यक्ति चुपचाप शहर में प्रवेश न कर दे इसके लिए कलेक्टर ने सभी पार्षदों सहित जन प्रतिनिधियों से अपील की है।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एक आदेश जारी कर सभी पार्षद जन प्रतिनधियों से आह्वान किया है कि वे अपने -अपने क्षेत्र और आस – पड़ौस पर कड़ी निगाह रखें और बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति की सूचना तत्काल दें। इसके लिए एक लगा डेस्क बनाकर अधिकारी तैनात किया गया है। सूचना मिठे ही प्रशासनिक,पुलिस और स्वास्थ्य अमला तत्काल सक्रीय हो जाएगा और जांच और उपचार की हो जायेगी .ऐसा होने पर कोरोना संक्रमण फैलने का ख़तरा कम हो जाएगा।