लॉक डाउन में छूट मिलते ही सड़को पर बढ़ी भीड़
April 26, 2020

–नगर संवाददाता-
ग्वालियर । हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए घोषित किये गए देशव्यापी लॉक डाउन 2.0 का समय बीतने में अभी कुछ रोज बकाया है । यह 3 मई तक है लेकिन ग्वालियर प्रशासन द्वारा प्रतिदिन समीक्षा के बाद जो ढील दी जा रही है उससे घरों में कैद लोग थोड़ी बहुत राहत महसूस कर रहे है । हालांकि इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ने के चलते अनेक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो पा रहा है और इसके लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है ।
आज रविवार को प्रशासन ने अनेक छूट दी । सुबह अखबार,दूध,अंडा,ब्रेड आदि की दुकान तीन घण्टे खोलने की इजाज़त दी वही फल और सब्जी की सप्लाई निर्बाध जांरी रखी । इसके अलावा आज लगातार दूसरे दिन छोटे खेरिज किराना और जनरल स्टोर्स को भी दिन भर खोला गया जिसके चलते लोगों ने बाज़ार जाकर अपनी जरूरत की चीजें खरीदीं ।