एमके सिटी अग्निकांड:बिल्डर सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ग्वालियर। शहर के MK CITY की बिल्डिंग में आग लगने के मामले में बिल्डर सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। MK CITY की बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के प्रॉपर इंतजाम नही हैं, आज तड़के MK CITI की बिल्डिंग में आग लगी थी। जिसमें 50 से अधिक परिवारों के लोगों की जान जोखिम में आई थी। सिरोल थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
स्मरण रहे अपार्टमेंट के बेसमेन्ट के रॉ मटेरियल में आग लग गई थी, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर 10वें माले में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। सोसायटी में फंसे 80 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
ये भी पढ़ें -*लोग जान बचाकर भागे। ट्रेनिग के अभाव में काम नही आया_फायर फाइटिंग सिस्टम। गुस्साए लोगों ने किया चक्का_जाम*
एमके सिटी में आग: किसी ने छज्जे से कूदकर जान बचाई तो किसी को हाइड्रोलिक सीढी से उतारना पड़ा