Now Reading
स्पेशल वाहनों से इकट्ठा किया खतरनाक वायो मेडिकल वेस्ट

स्पेशल वाहनों से इकट्ठा किया खतरनाक वायो मेडिकल वेस्ट

स्पेशल वाहनों के माध्यम से 1610 घरों में संपर्क कर संग्रहित किया 47 किलो 860 ग्राम बायोमेडिकल वेस्ट

नोवेल कोरोना के संक्रमण से प्रभावित व संभावित व्यक्तियों के बायोमेडीकल वेस्ट कलेक्शन हेतु निगम चला रहा है स्पेशल वाहन

ग्वालियर ।नोवेल कोरोना के संक्रमण को देखते हुए संक्रमित, संभावित एवं होम क्वारंटाइन व्यक्तियों के द्वारा उत्पन्न बायोमेडीकल वेस्ट के संग्रहण के लिये नगर निगम द्वारा पृथक से वाहन चलाकर एकत्र करने की व्यवस्था की गई है*। जिसके तहत आज निगम के चार स्पेशल पीले रंग के वाहनों द्वारा 1610 घरों से संपर्क कर 47 किलो 860 ग्राम बायो मेडिकल वेस्ट संग्रहित किया गया। इस बायो मेडिकल वेस्ट का वैज्ञानिक तरीके से इंसीनरेटर में डिस्पोजल किया गया।
नोडल अधिकारी श्री हसीन अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि
नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन एवं अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव के निर्देशन में नगर निगम द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित अथवा संभावित व्यक्तियों के साथ-साथ होम क्वारंटान्ड किए गए सभी व्यक्तियों के बायोमेडीकल वेस्ट के कलेक्शन हेतु पीले रंग के वाहन तैयार किए गए हैं। इको ग्रीन कंपनी की ओर से श्री रमेश शर्मा की मॉनिटरिंग में उक्त वाहन शहर में भ्रमण कर बायोमेडीकल वेस्ट कलेक्शन कर रहे हैं।
निगम द्वारा कलेक्ट किए गए बायोमेडीकल वेस्ट को मेडीकल वेस्ट कलेक्शन परिवहन की मॉनीटरिंग एवं निष्पादन करने वाली एजेन्सी डेविस सर्जीकल द्वारा निष्पादित किया जायेगा। ईको ग्रीन कंपनी के माध्यम से शहर में पीले रंग के वाहनों से सर्जीकल वेस्ट संकलित कर निर्धारित स्थल पर डेविस सर्जीकल कंपनी को उपलब्ध कराया जा रहा है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top