दिल्ली से आया फैशन डिजायनर निकला कोरोना संक्रमित
April 22, 2020
ग्वालियर में छत्तीस घंटे में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मिला
दिल्ली से आया था मुबारक घरवालों ने घुसने नही दिया और भेज दिया कोरेन्टीन सेंटर
-नगर संवाददाता-
ग्वालियर । जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा फिर बढ़ने लगा है दो दिन पहले ट्रक चालक के पॉजिटिव निकलने के बाद आज एक और व्यक्ति का टेस्ट पॉजिटिव आया । संक्रमित व्यक्ति दिल्ली से ट्रक में बैठकर ग्वालियर पहुंचा था और तभी से कोरेंटइन मे था । अब सक्रीय मरीजों की संख्या बढ़कर दो हो गई है ।
बताया गया है कि मुबारक हुसैन निवासी बहोड़ापुर वार्ड एक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया । वह दिल्ली में रहता है तथा ड्राइविंग भी करता है और कपड़ो की सिलाई फैशन डिजाइनिंग का काम भी करता है । वह एक ट्रक में बैठकर मंगलवार को ग्वालियर पहुंचा था लेकिन घर वालों ने उसे घुसने नहीं दिया और उसे श्याम वाटिका स्थित कोरेन्टीन सेंटर में भेज दिया था । वहां उसका सेम्पल लिया गया और तब से वह वहीं रह रहा था । आज रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई । रिपोर्ट मिलते ही उसे वहां से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में।शिफ्ट कर दिया गया जहां उसका उपचार शुरू हो गया है ।
ग्वालियर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला।दिल्ली से आया ट्रक ड्राइवर मुबारक हुसैन बहोड़ापुर पॉजिटिव । पहले से ही कोरेन्टीन था मुबारक । दो दिन पहले बसीर नामक एक और ड्राइबर पॉजिटिव निकला था।