Now Reading
ग्वालियर में अचानक एक ट्रक ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव

ग्वालियर में अचानक एक ट्रक ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव

 

ग्वालियर / नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिये भेजे गए नमूनों में से 22 नमूनों की जांच सोमवार को निगेटिव प्राप्त हुई है। लेकिन जब प्रशासन इस

रिपोर्ट को अंतिम रूप दे रहा था तभी फिर से जिले में कोरोना की आहट सुनाई देने लगी । यहां पहले से ही कोरेन्टीन एक ट्रक ड्रायवर में अचानक कोरोना के लक्षण होने की खबर मिली तो चिकित्सको का दल पहुंचा और प्रारंभिक जांच में उसमें कोरोना के पॉजिटिव लक्षण मिले ।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार पानीपत से आये एक ट्रक ड्राइवर को बिगत दिनों स्टेशन स्थित विधि चंद धर्मशाला में कोरेंटीन किया गया था । उसमें कोरोना जोसे लक्षण दिखे तो उसकी जांच की गई जिसमे प्राथमिक रिपोर्ट में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया । उसे तत्काल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में ले जाकर उपचार शुरू किया गया है ।  मरीज का नाम बसीर खान बताया गया है । बताया जा रहा है कि वह डबरा पिछोर का निवासी है लेकिन किसी ने इसकी पुष्टि नही की बल्कि बताया कि वह पानीपत से आया था ।

में अब तक कुल एक हजार 294 नमूने जांच हेतु भेजे गए हैं, जिनमें से 966 नमूनों की जांच निगेटिव प्राप्त हुई है। 92 नमूनों में जांच की आवश्यकता नहीं पाई गई है। इसके साथ ही 190 नमूनों की जांच आना अभी शेष है। ग्वालियर में कुल 6 पॉजिटिव नमूनों की जांच अब तक प्राप्त हुई थी। इन सभी का उपचार होने के पश्चात निगेटिव रिपोर्टें प्राप्त हुईं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी कर घर रवाना कर दिया गया है। वर्तमान में ग्वालियर में कोई भी मरीज पॉजिटिव रिपोर्ट का नही हैं।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 6 हजार 606 संदिग्ध व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। होम क्वारंटाइन किए गए कुल व्यक्तियों में से 3 हजार 310 व्यक्तियों का क्वारंटाइन समय भी पूरा हो गया है। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के लिये 2 लाख 91 हजार 116 व्यक्तियों की मेडीकल स्क्रीनिंग भी की गई है। सोमवार को 91 नमूने जांच हेतु भेजे गए हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top