108 एम्बुलेंस में मिला शराब का जखीरा

310 क्वार्टर देशी शराब के साथ चालक एवं सहायक गिरफ्तार
भिण्ड ।भिंड जिले की गोरमी थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से देशी शराब का परिवहन कर रही एक एंबुलेंस को पकड़ा है। डायल 108 एम्बुलेंस से 310 क्वार्टर देशी शराब जब्त की गई है। साथ ही शिशुपाल सिंह भदौरिया एवं अरविंद जाटव को भी गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल कोरोना के चलते देशव्यापी लॉक डाउन में सभी प्रकार के व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए थे। जिसमें शराब की दुकानें भी बंद कर दी गईं थीं। ऐसे में शराब की बिक्री ब्लैक में होने लगी। परिवहन भी बंद होने से माफिया अवैध शराब के परिवहन के लिए नये नये तरीके अपनाने लगे। इसी बीच क्राइम ब्रांच प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद छावई को सूचना मिली थी कि गोरमी क्षेत्र में डायल 108 एम्बुलेंस में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच प्रभारी ने गोरमी थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत के साथ टीम को लेकर चेकिंग प्रारंभ की। जिसमें एक एम्बुलेंस को चेक किया गया तो उसमें देशी शराब की पेटियां रखी मिलीं। जिनमें 310 क्वार्टर देशी शराब पुलिस ने जब्त किए। इसके साथ ही एम्बुलेंस चालक शिशुपाल सिंह भदौरिया एवं अरविंद जाटव को गिरफ्तार किया गया।