इंदौर क्षेत्र से आये तीन युवा पकड़े,जांच जारी
April 17, 2020

डबरा (ब्यूरो)।इंदौर से भागकर गुपचुप पहुंचे तीन युवाओ को प्रशासन की टीम ने हिरासत में लेकर उनकी जांच शुरू कर दी है । इनके परिजनों को भी कोरेन्टीन किया गया है ।
इंदौर,पुणे महाराष्ट्र्र,गुड़गांव,हरियाणा, से डबरा शहर में आये लोगो की सूचना मिलते ही इन लोगो के घर पहुचीं प्रशासनिक टीम ने इनकी तलाश शुरू की । यहां सूचना के आधार पर तीन युवाओं को उनके घरों से पकड़ा। सभी लोगो को डॉक्टर से प्राथमिक जांच कराई गई।
बताया गया कि बाइक से निकले तीन दोस्त इंदौर से डबरा पहुंचे।
सूचना मिलते ही प्रशासन ने तीनों को उनके घरों से पकड़ा। प्राथमिक जांचके बाद सभी तीनों युवकों को ग्वालियर भेजा गया ।यहां तीनों के सैंपल लिए जाएंगे साथ ही उनके परिवार के लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर घर में रहने की चेतावनी दी।डबरा के रहने वाला युवक राज यादव जो पीथमपुर में नौकरी करता है।सुमित सोनी और अनिल गुप्ता प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। सूचना मिलने पर नवनीत शर्मा तहसीलदार, नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी अनुपम पाठक टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।