राशन सामग्री में घोटाले का आरोप,कांग्रेस विधायक बोले – कम मिल रहा है आटा
April 17, 2020

ग्वालियर । एक तरफ लगातार हो रहे लॉक डाउन के चलते आम आदमी रोजी रोटी को परेशान है । शासन , प्रशासन और समाजसेवी अपने अपने स्तर पर लोगो की मदद में जुटे है । केंद्र और राज्य सरकार दावा कर रही है कि वह हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचा रही है लेकिन अब सनसनीखेज आरोप लगा है कि राशन की दुकानो पर गरीब के निबाले में बड़ा घोटाला किया जा रहा है ।पांच किलो आटे के पैक में एक से दो किलो आटा कम दिया जा रहा है ।
यह आरोप लगाने वाला कोई सामान्य व्यक्ति नही ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक है । उन्होंने कहा है कि वे दुकान दर दुकान घूमकर इस घोटाले का पर्दाफाश करेंगे।