आज सड़को पर बढ़ी चहल- पहल ,पुलिस नरम
April 16, 2020
– नगर संवाददाता-
ग्वालियर । हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर मे कोरोना के चलते लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है और समीक्षा के बाद बीस अप्रैल से कुछ रियायते देने को कहा है लेकिन ग्वालियर में आज सड़को पर चहल पहल बढ़ी नज़र आई और पुलिस भी थोड़ी नरम दिखी ।
ग्वालियर लंबे समय से लॉक डाउन झेल रहा है। लोग अपने अपने घरों में कैद है । लेकिन आज सड़को पर पुलिस की सख्ती कुछ कम नज़र आई जिसके चलते लोग दुपहिया और चार पहिया वाहनों पर घूमते नज़र आये । बैंको पर आज भी भीड़ रही हालांकि पुलिस उन्हें सोशल दूरी बनानेके प्रयासों में जुटी नज़र आई ।
सड़को पर सब्जी और फल के ठेले भी घूमते दिखे ।