उचित दाम घर – घर सब्जियां सप्लाई करेगा हाथ ठेला फुटपाथ संघ
April 15, 2020
सब्जियों की कालाबाज़ारी को रोकने आगे आया संगठन
ग्वालियर ।हाथ ठेला फुटपाथ श्रमिक संघ द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ाये जाने की दशा में ग्वालियर नगर वासियों को उचित दामों पर हरी सब्जी उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है. यह कार्य जिला प्रशासन की सहमति से कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए हाथ ठेला फुटपाथ श्रमिक संघ के संरक्षक विजय मलिक और अध्यक्ष चन्दन राठौर ने बताया कि शहर में सब्जी का विक्रय शुरू होते ही ऐसे समाचार आ रहे थे कि ठेले वाले इस मौके का फायदा उठाकर मुहमांगे दामों में सब्जी बेच रहें हैं. इसी मुनाफा खोरी को रोकने के लिये संगठन ने यह निर्णय लिया कि हम अपने वालंटियरों के द्वारा किसानों से सब्जी खरीदकर कॉलोनियों और मोहल्लों में उचित रेट पर रेट लिस्ट लगाकर बिकवाने का कार्य करेंगे.
संगठन के नेताओं विजय मलिक और चन्दन राठौर ने यह भी बताया कि ऐसे 10 ठेलों को तो काल ही हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा ।