महिला प्रोफेसर के घर मे एक माह से रुका था अफगानी,केस दर्ज
April 14, 2020
रीवा। स्थानीय एक कॉलेज की प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है । उस पर गंभीर आरोप है कि लॉक डाउन के बावजूद उसके घर मे एक माह से एक अफगानी व्यक्ति ठहरा हुआ था ।
बताया गया कि यहकन पदस्थ एक महिला प्रोफेसर के घर एक विदेशी एक माह से रुका हुआ है जबकि देश मे लॉक डाउन है और साफ निर्देश है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति के होने की सूचना पुलिस और प्रशासन को देनी चाहिए । लेकिन महिला प्रोफेसर ने ऐसा नही किया ।
यह सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रीय हुआ और महिला प्रोफेसर के खिलाफ विदेशी नागरिक की जानकारी छिपाने के आरोप में तत्काल एफआईआर दर्ज कर पूछताछ शुरू की है ।