लॉक डाउन में सड़कों पर निकला कोरोना बैंड
April 13, 2020

ग्वालियर।लॉक डाउन के दौरान कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्वालियर पुलिस ने सोमवार को अनूठा प्रयोग किया ।
इस दौरान शहर के एक बैंड ने कोरोना से जुड़े गीतों की प्रस्तुति दी इस दौरान कोरोना हेलमेट लगाए पुलिस के जवान बैंड के आगे- आगे चल रहे थे।
जो हुजरात, दौलतगंज,महाराज बाड़ा, सराफा बाजार होते हुए वापस हुजरात पहुचे।
सूनी सड़को पर बज रहा यह कोरोना बैंड और पुलिस का मार्च पास्ट देखने के लिए लोग अपनी खिड़कियों और छज्जो से देख रहे थे अनेक महिला और पुरुषों ने हाथ हिलाकर इनका स्वागत भी किया और अभिवादन भी ।