सीएम ने कोरोना समस्या पर ग्वालियर सहित प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की बात
April 13, 2020

“इंडिया शाम तक” संपादक सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनधियों ने दिए सुझाव
ग्वालियर । रविवार शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश के चुनिंदा संपादकों और वरिष्ठ पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों एयर भावी तैयारियो की जानकारी दी तथा पत्रकारों ने भी उपयोगी सुझाव दिए । इसमे बेरोजगार हुए लोगो के संकट को दूर करने, पत्रकारों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने जैसी मांगे भी रखी गई। सीएम ने सभी का स्वागत भी किया । इस दौरान सीपीआर पी नरहरि और भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर भी उपस्थित रहे ।
ग्वालियर एनआईसी में जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक जीएस मौर्य , सहायक संचालक मधु सोलपुरकर ,इंडिया शाम तक के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली के अलावा दैनिक भास्कर के संपादक भगवान उपाध्याय,नई दुनिया के सम्पादक, आचरण के प्रधान संपादक एएच कुरेशी और असद कुरेशी ,स्वदेश के प्रतिनिधि तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ से नासिर गौरी,विनोद शर्मा स्टेस्ट न्यूज तथा विनोद शर्मा स्वराज एक्सप्रेस भी मौजूद रहे ।