जवानों तक चाय पहुचाने शुरू हुए मोबाइल टी स्टाल
April 12, 2020

ग्वालियर ।कोरोना में चल रहे लॉक डाउन के चलते ग्वालियर में पुलिस कर्मी अठारह घंटे ड्यूटी कर रहे है । इसके बाद का समय भी वे एकांत में काटते है ताकि सोशल डिस्टनसिंग भी रहे और कोरोना का संक्रमण न गइले इसलिए वे अपने लिए निर्धारित स्थल पर ही रहते है ।ऐसे में वे अपने घरों तक नही जा पा पा रहै । मां, बाप,पत्नी,बच्चो से उनका संपर्क सिर्फ मोबाइल पर है । वीडियो कॉल से ही वे एक दूसरे को देख पा रहे है । ऐसे में विभाग ने उनके खाने आदि की व्यवस्था की है । सुबह उन्हें चाय बिस्किट मिल सके इसके लिए चार पहिया ठेलो पर मोबाइल टी स्टाल बनाये है । इनसे जवानों को चाय की सप्लाई की जा रही है।