सेवा भारती घर -घर मे पहुंचा रही है जरूरतमंद को राशन
April 12, 2020

ग्वालियर । लॉक डाउन में फंसे गरीबो को परिवार चलाने में सहायता करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ी संस्था सेवा भारती के स्वयंसेवक भी प्राणप्रण से जुटे है और घरो में राशन पहुंचा रहे है । आज उन्होंने संजय नगर में लोगो के घरों तक राशन पहुंचाया । स्वयं भी सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया और सबसे इसका पालन करने का भी आह्वान किया और तरीका भी बताया और लोगो से कहाकि इसी से कोरोना को हराया जा सकता है।