मेडिकल स्टोर्स पर भीड़ कम हुई,छोटी किराना दुकानो से बिक्री की छूट से गरीबो को मिलेगा लाभ
April 12, 2020

-नगर संवाददाता –
ग्वालियर । लीक डाउन के चलते दुकाने लगातार बंद है और ऐसा करके ही कोरोना का फैलाव रोका जा सकता है लेकिन इसमें कुछ व्यावहारिक रियायते शामिल किया जाना चाहिए । बदलाव के चलते आज मेडिकल स्टोर्स पर भीड़ कम हुई जिसका फायदा सोशल डिस्टनसिंग में मिला।
अभी तक प्रशासन ने चुनिंदा मेडिकल स्टोर्स पर ही दवाई बेचने की इजाज़त दी थी जिसके चलते दबा दुकानो पर बहुत भीड़ जमा होने लगी थी जिससे संक्रमण फैलने का भी खतरा उतपन्न होने लगा था जिसके चलते प्रशासन ने आज ज्यादातर मेडिकल स्टोर्स को कुछ घण्टो के लिए खोलने की इजाज़त दे दी जबकि चुनिंदा स्टोर्स पूरे समय खुलेंगे । इससे लोगों ने अपने पड़ोस की दुकान से ही दवाइयां खरीद लें और सड़कों या दुकान पर भीड़ भी नही रही।
खुले किराने की छोटी दुकाने
लगातार लॉक डाउन से शहर की राशन व्यवस्था गड़बड़ा गई है । हालांकि प्रशासन इस आपूर्ति को सुरक्षित रखने के लिए अनेक प्रयास कर रहा है । ऑनलाइन वितरण व्यवस्था बनाई है तथा नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा मोबाइल वेन से भी किराना बेचा जा रहा है लेकिन इसके बाद भी गरीबो की दिक्कतें कम नही हो रही क्योंकि वे कम बजट में सामान खरीद पाते है जबकि ऑनलाइन पर सैकड़ो रुपये की न्यूनतम सामग्री खरीदने की शर्त है ।
स्थानीय लोगो का मानना है कि प्रशासन मेडिकल की भांति भी गलियों में स्थित किराना और जनरल स्टोर्स की छोटी दुकानो को निश्चित समय सीमा में खोलने की इजाज़त दे तो गरीबो को भी राशन मिल सकेगा । इस संबंध में लोगो ने सीएम से हेल्पलाइन पर भी सुझाव भेजा है ।