Now Reading
लॉक डाउन :   कड़क हुई पुलिस ,हर गाड़ी की तलाशी

लॉक डाउन :   कड़क हुई पुलिस ,हर गाड़ी की तलाशी

– विशेष संवाददाता – 
ग्वालियर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 21 दिन के लॉक डाउन मेंअब कुछ ही दिन शेष बचे है और अभी भविष्य का प्लान नही आया है लेकिन सड़को पर सोशल डिस्टेंटिंग रोकने में  पुलिस अब और भी कड़ाई से अपने आपको झोंकने में लगी है । इसके चलते अब सड़क पर मिलने वाले हर वाहन को रोककर पूछताछ की जा रही है ।
आज पुलिस ने नौ बजते ही सड़को पर कड़ाई शुरू कर दी । सुबह दूध और अखबार विक्रेताओं को आवाजाही की छूट दी थी लेकिन इसका समय बीतते ही पुलिस एक साथ बाज़ारो और मुख्य मार्गो पर सघन चेकिंग करने लगी ।
आज के चेकिंग अभियान की कमान आला अफसरों ने खुद ही संभाली । महाराज बाड़े पर सीएसपी आत्माराम शर्मा स्वयम ही मोर्चा संभाल हुए थे ।यहां दुपहिया हो या चार पहिया हर वाहन को रोककर उसकी चेकिंग भी हो रही है और घर से निकलने की संतोषजनक बजह न बता पाने पर तत्काल जुर्माना लगाने और आपराधिक प्रकरण दर्ज करने जैसी कार्यवाही की जा रही है ।
इधर पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां मुहल्लों और कालोनियों में घूमकर लोगो से आग्रह कर रही है कि वे घरो में रहे । कई स्थानों पर इन दलों की स्थानीय लोगो से टकराहट भी हो रही है । ऐसे लोगो को तलाशकर कार्यवाही भी की जा रही है ।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top