पांच लोगों ने की अंत्येष्टि,फेसबुक लाइव कर उठावनी की
April 11, 2020

– विशेष संवाददाता-
ग्वालियर । इस समय पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ कठिन जंग लड़ रहा है । एमपी के ग्वालियर में चार छह कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है इसलिए यहां एक पखबाड़े से टोटल लॉक डाउन चल रहा है । ऐसे में सभी लॉक डाउन में रहकर सोशल डिटेनसिंग का पालन कर रहे है । इस जंग में लोग अपनी सामाजिक परम्पराओं को भी इस तरह से आगे बढ़ा रहे है ताकि कोरोना के खिलाफ जंग कमजोर न पड जाए । ऐसा ही एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया अनेक शैक्षणिक संस्थाओं के मालिक मनोज कुशवाह ने ।
विगत दिवस उनके पिता और समाजसेवी श्री जगदीश सिंह कुशवाह का देहांत ही गया । उन्होंने सिर्फ भाइयो के साथ पिता जी की अंत्येष्टि की और दूसरे दिन उठावनी भी की ।
श्री कुशवाह का परिवार काफी प्रतिष्ठित है उनके यहां लोग शोक व्यक्त करने न आये और उनकी भावनाये भी व्यक्त हो जाये इसलिए कुशवाह परिवार ने लोगो से अपील की कि वे उनके घर न आये बल्कि मेसिज,वॉटशेप्प और फेसबुक के जरिये श्रद्धांजलि दें । उन्होंने उठावनी के समय फेसबुक पर लाइव भी किया।
Attachments area