अब वॉट्सएप या मेल पर आयेंगे टेलीफोन बिल, विभाग को देना होगा नम्बर
April 10, 2020
ग्वालियर / बीएसएनएल ग्वालियर के टेलीफोन व मोबाइल के माह मार्च के बिल डाक से ग्राहकों को मिलने में असुविधा हो सकती है। इसलिये उक्त बिल मोबाइल वॉट्सएप नम्बर या ई-मेल पर भेजे जायेंगे। इसके लिये उपभोक्ताओं को अपना मोबाइल वॉट्सएप नम्बर या आईडी विभाग को वॉट्सएप कर बताना होगा।
ज्ञात हो बीएसएनएल हर महीने की 5 तारीख को मासिक बिल जारी करता है लेकिन कोरोना के चलते माह मार्च के जारी किए जाने वाले टेलीफोन बिल प्रिंट करने एवं डाक द्वारा वितरण करने में देरी हो सकती है। जिन उपभोक्ताओं की ईमेल आईडी विभाग के पास है उन्हें बिल भेज दिया जायेगा। लेकिन अन्य उपभोक्ताओं को भी बिल मिल सके, इसके लिये विभाग ने एक वॉट्सएप नम्बर 7000864499 जारी किया है।